विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

पापुआ न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी वापस ली गई

पापुआ न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी वापस ली गई
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के बाद यहां और पड़ोसी देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई.
सिडनी: द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में रविवार को 7.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, लेकिन बाद में यह वापस ले ली गई. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र पानगुना से 40 किलोमीटर पश्चिम में 153 किलोमीटर की गहराई में था.

पापुआ न्यू गिनी के मौसम विभाग के अनुसार स्थानीय समयानुसार साढ़े तीन बजे पूर्वाह्न आए इस भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. राजधानी पोर्ट मोर्सबी स्थित पीएनजी वेधशाला के प्रवक्ता मैथ्यू मोईहोई ने एएफपी से कहा, 'हम जानते हैं कि जितनी गहराई में भूकंप आया है उसमें बड़ा नुकसान होने अथवा ज्यादा लोगों के हताहत होने का खतरा बहुत अधिक नहीं होता.'

उन्होंने कहा कि अगर कुछ ज्यादा नुकसान होता तो हमें अभी तक पता चल गया होगा. भूकंप की तीव्रता 8 से घटा कर 7.9 कर दी गई है. भूकंप की तीव्रता देखते हुए प्रशांत सुनामी केंद्र ने शुरुआत में कहा था कि पीएनजी के कुछ तटीय इलाकों और पड़ोसी सोलोमन द्वीप में 0.3 मीटर से एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. केंद्र ने एक घंटे के बाद चेतावनी यह कहते हुए वापस ले ली कि खतरा अब टल चुका है.

सहायता समूह 'सेव द चिल्ड्रेन' की पीएनजी कंट्री निदेशक जेनिफर अल सिबाई ने भूकंप को बेहद शक्तिशाली बताया, लेकिन कहा कि इससे नुकसान की रिपोर्ट नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पापुआ न्यू गिनी, पापुआ न्यू गिनी में भूकंप, भूकंप, सुनामी की चेतावनी, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे, Papua New Guinea, Papua New Guinea Earthquake, Earthquake, Tsunami Warnings, US Geological Survey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com