विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

भारत की संप्रभुता के प्रति ट्रंप का नजरिया बेहद सम्‍मानजनक रहेगा : डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रमुख ने कहा

भारत की संप्रभुता के प्रति ट्रंप का नजरिया बेहद सम्‍मानजनक रहेगा : डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रमुख ने कहा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रमुख ने एनडीटीवी से खास बातचीत की
ट्रंप की नीतियों के बारे में विस्‍तार से बताया
आठ नवंबर को अमेरिका में होने जा रहा है चुनाव
वाशिंगटन: रिपब्लिकन प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप ''भारतीय संप्रभुता और परंपराओं के प्रति सम्‍मानजनक रुख रखेंगे लेकिन दुनिया भर में  ऐसी सरकारों का समर्थन नहीं करेंगे जहां महिलाओं को दबाया जाता है और उनके प्रति सम्‍मानजनक नजरिया नहीं रखा जाता.'' यह बात ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रमुख केलीएन कोनवे ने NDTV से खास बातचीत में कही.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले कई दशकों में इस बार के अमेरिकी चुनाव में बेहद विवाद देखने को मिले हैं. इन सबके चलते आठ नवंबर को होने जा रहे चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्‍याशी हिलेरी ट्रंप के बीच हालिया सर्वे में बेहद कड़ा मुकाबला होने की उम्‍मीद जताई जा रही है.

वैसे सितंबर से हो रहे कई पोल सर्वे में ट्रंप लगातार हिलेरी से पीछे दिखते रहे. बाद में महिलाओं के खिलाफ उनकी टिप्‍पणियों संबंधी ऑडियो-वीडियो टेप सार्वजनिक होने के बाद महिलाओं का समर्थन भी खोते नजर आए लेकिन कुछ दिन पहले विदेश मंत्री रहने के दौरान हिलेरी क्लिंटन के निजी सर्वर से ईमेल वाले मामले के एक बार फिर सुर्खियों में आने के बाद वह मुकाबले में फिर लौटते हुए दिखे.

कोनवे से जब ट्रंप के भारतीय-अमेरिकियों तक पहुंच के बारे में पूछा गया तो कोनवे ने कहा, ''हिंदू अमेरिकी उनके आंदोलन का हिस्‍सा बनने के इच्‍छुक हैं.''

पिछले महीने न्‍यू जर्सी में हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन के एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने NDTV से कहा, ''मैं हिंदुओं का बहुत सम्‍मान करता हूं. मेरे कई मित्र हिंदू हैं. वे बेहतरीन उद्यमी होते हैं. '' जब उनसे पूछा गया कि केवल हिंदू ही क्‍यों तो ट्रंप ने जवाब दिया, ''बेहद ईमानदारी से कहूं तो मैं भारत का बेहद सम्‍मान करता हूं. वास्‍तव में मेरा बिजनेस (रियल एस्‍टेट) भारत में रहा है जोकि बेहद सफल रहा है. वह अद्भुत देश है.''

हिलेरी क्लिंटन के कंवेंशन भाषण में रेडिकल इस्‍लामिक आतंकियों को ''निश्चित दुश्‍मन'' करार देने के बारे में कोनवे का कहना है, ''वे निश्चित दुश्‍मन ही नहीं बल्कि बर्बर हत्‍यारे हैं. पूरी दुनिया में आतंक का साम्राज्‍य बनाना चाहते हैं और हमारी भूमि ओरलैंडो और सैन बर्नारडिनो में भी ऐसा ही कुत्सित प्रयास कर रहे हैं.''

डोनाल्‍ड ट्रंप की विदेश नीति के बारे में कोनवे ने कहा, ''हम इन गलत व्‍यापार समझौते पर पुनर्विचार करेंगे और अपने देश में नौकरियों को फिर से लाएंगे. इस संबंध में हमारे ज़ेहन में मेक्सिको और चीन हैं.''

कोनवे के मुताबिक, ''पूरी दुनिया अमेरिका के नए नेतृत्‍व से खुश होगी जो‍कि सख्‍त है और जो सबकी संप्रभुता का सम्‍मान रखता है.'' इसके साथ ही कोनवे ने NDTV से कहा, ट्रंप का चुनाव अभियान जीत के प्रति आश्‍वस्‍त है. हमारी भरपूर संभावनाएं हैं और हमको लोगों की कल्‍पना से भी बड़ी जीत मिलने वाली है.

मुख्‍यधारा के मीडिया का हिलेरी क्लिंटन की तरफदारी का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने क्लिंटन के चुनाव अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि वह दूसरे को अपमानित करने पर ही केंद्रित रहा और उसमें कोई आगे बढ़ने का संदेश निहित नहीं था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन, केलीएन कोनवे, Donald Trump, Hillary Clinton, American President Election, Hindu Republican Coalition, Kellyanne Conway