विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा तीन नवम्बर से : व्हाइट हाउस

ट्रंप तीन से 14 नवम्बर तक की अपनी यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा तीन नवम्बर से : व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन से 14 नवम्बर तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे. ट्रंप नवम्बर में एशिया की अपनी पहली यात्रा करेंगे और पांच देशों जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपिन में रुकेंगे. ट्रंप अपनी यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन और एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस समिट में शामिल होंगे जो क्षेत्र में अमेरिका के गठबंधन सहयोगियों और साझेदारियों के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता दर्शायेगा. उसने कहा कि ट्रंप अमेरिका की समृद्धि एवं सुरक्षा के लिये एक मुक्त एवं खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर चर्चा करेंगे. वह अमेरिकी व्यापार साझेदारों के साथ एक निष्पक्ष एवं पारस्परिक आर्थिक संबंधों के महत्व पर जोर देंगे.

VIDEO : मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत-अमेरिकी संबंध​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com