विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

अमेरिका : प्राइवेट जेलों में रखे जाएंगे कैदी, ट्रंप ने निजी जेलों पर लगी रोक हटाई

अमेरिका : प्राइवेट जेलों में रखे जाएंगे कैदी, ट्रंप ने निजी जेलों पर लगी रोक हटाई
ओबामा प्रशासन ने निजी जेलों के संचालन पर रोक लगाई हुई थी
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने संघीय कैदियों के लिए निजी जेलों के इस्तेमाल को फिर से बहाल कर दिया है और कहा है कि सुधार प्रणालियों की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए व्यावसायिक जेल संचालकों की जरूरत है.

ट्रम्प के नए अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने बराक ओबामा प्रशासन के बीते अगस्त में निजी कंपनियों को जेल प्रबंधन से हटाने के उनके कदम को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया. ओबामा के न्याय विभाग ने कहा था कि यह खरा साबित नहीं हुआ है, अधिक खतरनाक है तथा सरकार संचालित जेलों से सस्ता नहीं है.

सेशंस ने पारित एक आदेश में कहा कि पिछले साल के इस कदम ने फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजंस की लंबे समय से चली आ रही नीति को पलटा और संघीय सुधार प्रणाली की भविष्य की आवश्कताओं को पूरा करने में ब्यूरो की क्षमता को क्षति पहुंचाया. नीति के तहत जेलों में निजी कंपनियों को शामिल करने का प्रावधान है.

ओबामा के इस कदम से अमेरिकी जेल प्रणाली का केवल एक छोटा हिस्सा प्रभावित हुआ था. निजी रूप से संचालित 13 जेलों में 22,000 कैदी थे. संघीय जेलों में कैदियों की कुल संख्या के करीब 11 प्रतिशत कैदी हैं. अधिकतर कैदी विदेशी नागरिक हैं जिनमें मुख्यत: मेक्सिकन नागरिकों को आव्रजन उल्लंघन के चलते जेल में रखा गया है।

ट्रम्प सरकार ने अपराध और अवैध आव्रजन को रोकने का वादा किया था और सुझाव दिया था कि कम समय में जेल ब्यूरो के पास बेहतर धारण क्षमता हो सकती है।

इन 13 जेलों को कोर सिविक :अब तक करेक्शंस कॉरपोरेशन ऑफ अमेरिका के नाम से प्रचलित:, जीईओ ग्रुप और मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग कॉरपोरेशन नामक तीन कंपनियां चलाती हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Donald Trump’s Department Of Justice, Bureau Of Prisons, Trump, प्राइवेट जेलों, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड, संघीय कैदियों, निजी जेलों, व्यावसायिक जेल, अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस, न्याय विभाग, संघीय सुधार प्रणाली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com