
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
बीजिंग:
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रोटोकॉल तोड़कर ताइवानी नेता से बातचीत करने लेकर पैदा हुए तनाव के बीच चीन ने टेरी ब्रैंसटैड को बीजिंग में अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किये जाने का स्वागत किया है और उनको राष्ट्रपति शी चिनफिंग का ‘पुराना दोस्त’ करार दिया है.
आईवोआ के गवर्नर ब्रैंसटैड का शी के साथ 1985 से कामकाजी रिश्ता है जब शी एक कृषि अधिकारी के तौर पर इस अमेरिकी प्रांत पहुंचे थे. साल 2011 में तत्कालीन उप राष्ट्रपति शी ने बीजिंग में ब्रैंसटैड से मुलाकात की थी और फिर शी आईवोआ की यात्रा के दौरान उनसे मिले. वे अप्रैल, 2013 में फिर मिले जब शी चीन के राष्ट्रपति बने.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘ब्रैंसटैड चीन के पुराने दोस्त हैं और हम चीन-अमेरिका संपर्क में बड़ी भूमिका निभाने के लिए स्वागत करते हैं.’ पिछले दिनों ट्रंप ने चार दशक पुराने राजनयिक प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए ताइवानी राष्ट्रपति साय इंग वेन से फोन पर बात की. चीन ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है. ट्रंप की ताइवानी नेता से बातचीत के बाद चीन ने व्हाइट हाउस के समक्ष विरोध दर्ज कराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईवोआ के गवर्नर ब्रैंसटैड का शी के साथ 1985 से कामकाजी रिश्ता है जब शी एक कृषि अधिकारी के तौर पर इस अमेरिकी प्रांत पहुंचे थे. साल 2011 में तत्कालीन उप राष्ट्रपति शी ने बीजिंग में ब्रैंसटैड से मुलाकात की थी और फिर शी आईवोआ की यात्रा के दौरान उनसे मिले. वे अप्रैल, 2013 में फिर मिले जब शी चीन के राष्ट्रपति बने.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘ब्रैंसटैड चीन के पुराने दोस्त हैं और हम चीन-अमेरिका संपर्क में बड़ी भूमिका निभाने के लिए स्वागत करते हैं.’ पिछले दिनों ट्रंप ने चार दशक पुराने राजनयिक प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए ताइवानी राष्ट्रपति साय इंग वेन से फोन पर बात की. चीन ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है. ट्रंप की ताइवानी नेता से बातचीत के बाद चीन ने व्हाइट हाउस के समक्ष विरोध दर्ज कराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, चीन, टेरी ब्रैंसटैड, चीन में अमेरिकी राजदूत, Donald Trump, China, Terry Branstad, U.S. Ambassador To China