कमला हैरिस के कैंपेन ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप को डरा हुआ करार दिया है क्योंकि उन्होंने जॉर्जिया में एक रैली से पहले राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन के दौरान बहस के कार्यक्रम को बदलने का प्रस्ताव दिया था, जहां वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की कोशिश कर रहीं उपराष्ट्रपति की बढ़ती गति को रोकने की कोशिश करेंगे. अपने ट्रुथ सोशल ऐप पर रात की पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि वह 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज नेटवर्क पर हैरिस के साथ बहस करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने एबीसी पर पहले से निर्धारित बहस में हिस्सा लेने से मना कर दिया.
अटलांटा में रैली करेंगे ट्रंप
ट्रम्प ने अटलांटा में एक रैली में जाने से पहले यह विचार रखा, जहां वह उसी मैदान में समर्थकों को इकट्ठा करेंगे जहां हैरिस ने इसी मंगलवार को लगभग 10,000 की उत्साहित भीड़ को संबोधित किया था. ट्रंप ने कहा कि वह फॉक्स पर बहस करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि यह बहस पेंसिलवेनिया में की जाएगी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रणाली में एक अहम स्विंग राज्य है और वहां पर भी बहस लाइव दर्शकों के सामने की जाएगी.
ट्रंप के बहस में बदलाव को हैरिस कैंपेन ने बताया "खेल"
हालांकि, हैरिस कैंपेन ने इसे "खेल" कहते हुए खारिज कर दिया है. हैरिस कैंपेन ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप डरे हुए हैं और वो उस बहस से पीछे हट रहे हैं, जिसके लिए वह पहले सहमत हुए थे और अब वो सीधे फॉक्स न्यूज पर बहस करते हुए इससे बचना चाहते हैं. उन्हें उस बहस में आना होगा जो 10 सितंबर को होने वाली है और जिसके लिए उन्होंने पहले सहमति दी थी."
रणनीति संभालने की कोशिश में लगे हैं ट्रंप
वह हैरिस के साथ एक ऐसे नेटवर्क पर बहस करना चाहते हैं जो लंबे वक्त से उन्हें सपोर्ट करता आ रहा है और यह ट्रंप का अपनी रणनीति में खुद को आगे बढ़ाने का नया प्रयास है, जिसे उन्होंने पहले 81 वर्षीय जो बाइडेन के खिलाफ तैयार किया था. हालांकि, बाद में 21 जुलाई को उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव से अपना नाम हटा लिया था.
तब से, 59 वर्षीय हैरिस ने लगभग रातोंरात डेमोक्रेटिक आधार को पुनः सक्रिय कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं