विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए बहस में करो या मरो का सामना कर रहे हैं डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए बहस में करो या मरो का सामना कर रहे हैं डोनाल्‍ड ट्रंप
शिकागो: अमेरिका मीडिया ने रविवार को कहा कि अपने लड़खड़ाते चुनाव प्रचार को बचाने के लिए राष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पास 90 मिनट का ही समय है. अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के साथ उनकी बहस करो या मरो वाली होगी.

दरअसल, महिलाओं के बारे में ट्रंप की अभद्र टिप्पणी आने के शीघ्र बाद हिलेरी से उनकी बहस होने जा रही है.

सीएनएन ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन में से दूसरी बहस सेंट लुईस में होनी है जो अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सर्वाधिक असाधारण सप्ताहांतों में एक होगी. इसने कहा कि ट्रंप के पास राष्ट्रपति चुनाव प्रचार को बचाने के लिए रविवार रात 90 मिनट का समय होगा.

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस सहित रिपब्लिकन 2005 में महिलाओं के बारे में की गई उनकी अभद्र टिप्प्णी को लेकर ट्रंप (70) की आलोचना कर रहे हैं. ये टिप्पणियां शुक्रवार को प्रकाश में आई.

प्राइम टाइम बहस से पहले अमेरिकी मीडिया ने सीनेटरों और शीर्ष रिपब्लिकन अधिकारियों की एक बढ़ती सूची दी है जो ट्रंप की जगह किसी और को रखना चाहते हैं. उनमें पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार जॉन मैक्केन और पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस शामिल हैं.

गौरतलब है कि वाशिंगटन पोस्ट ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें ट्रंप को यौन उत्तीड़न के बारे में टिप्पणियां करते दिखाया गया था. इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी कर अफसोस भी जताया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com