फोटो साभार : रायटर्स
न्यूयॉर्क:
अमेरिका के न्यूयॉर्क के लांग आईलैंड रेल रोड (एलआईआरआर) पर शनिवार रात चलती रेलगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्र कुमो ने कहा, 'अभी तक 11 लोगों को चोटें आई हैं।' वहीं, नसाऊ काउंटी के पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इस घटना में करीब 50 से 100 लोग घायल हुए हैं.
इस घटना में घायल लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है. गर्वनर के अनुसार, जब 12 डिब्बों की रेलगाड़ी के आगे के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, उस समय रेलगाड़ी में लगभग 600 यात्री सवार थे. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पटरी से उतरने वाली रेलगाड़ी की रेल पटरियों की मरम्मत करने वाली रेलगाड़ी से भिड़ंत हो गई थी.
1834 में शुरू हुई एलआईआरआर एक कम्यूटर रेस प्रणाली है, जो लांग आईलैंड पर न्यूयॉर्क शहर से सुफोल्क काउंटी तक संचालित होती है. वहीं, इस घटना से पहले 29 सितंबर को न्यूजर्सी में भी एक कम्यूटर ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 114 लोग घायल हो गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस घटना में घायल लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है. गर्वनर के अनुसार, जब 12 डिब्बों की रेलगाड़ी के आगे के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, उस समय रेलगाड़ी में लगभग 600 यात्री सवार थे. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पटरी से उतरने वाली रेलगाड़ी की रेल पटरियों की मरम्मत करने वाली रेलगाड़ी से भिड़ंत हो गई थी.
1834 में शुरू हुई एलआईआरआर एक कम्यूटर रेस प्रणाली है, जो लांग आईलैंड पर न्यूयॉर्क शहर से सुफोल्क काउंटी तक संचालित होती है. वहीं, इस घटना से पहले 29 सितंबर को न्यूजर्सी में भी एक कम्यूटर ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 114 लोग घायल हो गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं