विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2012

अमेरिका में रेल दुर्घटना, दो की मौत

वाशिंगटन: अमेरिका के मेरीलैंड प्रांत में सोमवार देर रात को हुई एक रेल दुर्घटना में दो युवा महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटरी से उतरी रेलगाड़ी ने आसपास के कई वाहनों को कुचल दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मारी गई दोनों महिलाओं की उम्र 19 साल है।

डब्ल्यूबीएएलटीवी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार मध्यरात्रि में इलिकॉट शहर में हुई। यह स्थान बाल्टिमोर के करीब है।

कोयला लेकर पूर्व की ओर जा रही एक रेलगाड़ी एक ऐतिहासिक पुल पर पहुंचने के बाद पटरी से उतर गई। इस रेलगाड़ी के डिब्बे दूसरी पटरी पर पहुंच गए, जिसकी चपेट में एक अन्य रेलगाड़ी आ गई।

इस रेलगाड़ी में कारें रखी गई थीं। रेलगाड़ी पर रखी गईं 80 कारों में से 21 बुरी तरह नष्ट हो गईं, जबकि रेलगाड़ी के डिब्बों की चपेट में आने के कारण पास के एक पार्किंग के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Train Accident In US, Train Accident In America, अमेरिका में ट्रेन दुर्घटना, US News, अमेरिका न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com