
वीडियो ऐप TikTok ने कहा कि शनिवार को वह अदालत में ट्रंप प्रशासन के उस फैसले को चुनौती देगा जिसमें चीनी स्वामित्व वाले इस ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया गया है. जैसे-जैसे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है, ट्रम्प ने दावा किया है कि चीन द्वारा टिकटॉक का इस्तेमाल कर्मचारियों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल करने,डोजियर बनाने और जासूसी करने के लिए किया जा सकता है.
ट्रम्प ने 6 अगस्त को एक आदेश जारी किया जिसमें अमेरिकियों को टिकटॉक के साथ व्यापार करने से रोकने के लिए 45 दिन का समय दिया गया है.
टिकटॉक ने एक बयान में कहा, "हमारे पास न्यायिक व्यवस्था के माध्यम से कार्यकारी आदेश को चुनौती देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है." चीन ने ट्रम्प के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं