विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2015

चीन : बाघ ने जू के कर्मचारी को बनाया शिकार

चीन : बाघ ने जू के कर्मचारी को बनाया शिकार
प्रतीकात्मक चित्र
बीजिंग:

चीन के जियांक्सी प्रांत में शुक्रवार को एक चिड़ियाघर में एक बाघ ने चिड़ियाघर के कर्मचारी को अपना शिकार बना लिया।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, घटना यिचुन शहर के चुंतै पार्क के चिड़िया घर में हुई, जब सुबह 8.30 बजे के आसपास एक बाघ ने चिड़ियाघर के गोंग उपनाम वाले सफाईकर्मी पर हमला कर दिया।

हमले के समय गोंग बाघ के बाड़े की सफाई कर रहा था। नगर प्रशासन के मुताबिक, चिड़िया के अन्य कर्मचारी गोंग को बाघ से बचाने के लिए तुरंत वहां पहुंचे और उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया। बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल गोंग की उपचार शुरू होने के एक घंटे बाद मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाघ ने ली जान, चीन, चिड़ियाघर, Tiger Kills Man, China, China Zoo