हमास पर अपनी लक्षित कार्रवाई तेज करते हुए इस्राइली वायुसेना ने गाजा में गुरुवार को एक मकान पर बमबारी की, जिसमें हमास के तीन वरिष्ठ आतंकी कमांडरों सहित 24 लोगों की मौत हो गई।
जानलेवा संघर्ष के 45वें दिन इस्राइली वायुसेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें अब तक दो हजार से अधिक जानें जा चुकी हैं। हमले में मारे गए तीनों फील्ड कमांडर - मोहम्मद अबु शमाला, मोहम्मद बरहूम और राएद अल-अतर - तस्करी और सुरंग निर्माण के हमास के अभियानों में मुख्य भूमिका निभाते थे।
उन्होंने 2006 में इस्राइली सैनिक गिलाद शालित को अगवा करने में भी अहम भूमिका निभाई थी। गिलाद को बाद में छोड़ दिया गया था। गाजा में सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी शहर राफा के पास किए गए हमले में उनकी मौत हुई। अब तक मारे गए कुल लोगों में 58 की मौत मंगलवार दोपहर को संघषर्विराम समझौता टूटने के बाद फिर से शुरू हुई हिंसा में हुई है।
अतर दक्षिण में सबसे वरिष्ठ कमांडर था और उसे 2011 में कार से शालित को बाहर निकालकर मिस्र के अधिकारियों को सौंपते देखा गया था। कैदी के आदान-प्रदान के दौरान यह घटना हुई थी। शमाला राफा का कमांडर था और उसके बारे में कहा जाता है कि वह शालित को अगवा करने की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार था।
हमास प्रवक्ता फौजी बरहूम का करीबी रिश्तेदार बरहूम वरिष्ठ स्थानीय कमांडर था। सूत्रों ने कहा कि मारे गए लोगों में हमास के कम से कम छह फील्ड कार्यकर्ता भी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं