इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के हंगू में सशस्त्र हमलावरों द्वारा एक सुरक्षा वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस वैन खबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू में कोटली इलाके में नियमित गश्त पर थी कि उसी समय सुबह करीब 9.30 बजे उस पर हमला किया गया।
हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए। कई घायल पुलिसकर्मियों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।
किसी संगठन ने हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस प्रकार के हमलों के लिए आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस वैन खबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू में कोटली इलाके में नियमित गश्त पर थी कि उसी समय सुबह करीब 9.30 बजे उस पर हमला किया गया।
हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए। कई घायल पुलिसकर्मियों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।
किसी संगठन ने हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस प्रकार के हमलों के लिए आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Three Policemen Killed In Pakistan, Pakistan News, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान में तीन पुलिसवालों की हत्या