सिंगापुर में पिछले 40 साल में हुए सबसे भीषण दंगों के सिलसिले में तीन और भारतीयों को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले, मंगलवार को दंगों को लेकर 24 अन्य भारतीयों को हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने करीब 4,000 प्रवासी कामगारों से पूछताछ की है।
राजेंद्रन रंजन (22), मूर्ति कबिलदेव (24) और सत्यमूर्ति शिवरमण (36) को आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया। उन्हें 18 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बुधवार को बताया कि रविवार को सिंगापुर के लिटिल इंडिया इलाके में हुए दंगों को लेकर मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह इलाका भारतीय मूल के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, खाने-पीने की दुकानों और पब आदि से भरा हुआ है। यहां रविवार को सड़क दुर्घटना में एक भारतीय की मौत के बाद दंगे शुरू हो गए थे।
मंगलवार को 24 भारतीयों को आगे की जांच के लिए एक हफ्ते की हिरासत में भेज दिया गया। इन आरोपियों की उम्र 22 से 40 साल के बीच है। इन लोगों के खिलाफ दंगों के मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को लेकर उन्हें सात साल के कैद और कोड़े मारने की सजा मिल सकती है। 'स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के अनुसार सभी 24 भारतीय वर्क परमिट धारक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं