विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2012

तीन ईरानी बैंकों को सुरक्षा मंजूरी नहीं दी भारत ने

सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने ईरान के जिन तीन बैंकों को सुरक्षा मंजूरी से इनकार किया है उनमें पर्सियन बैंक, बैंक पासरगाद व एतेसाद इ नोविन बैंक हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने तीन ईरानी बैंकों को भारत में शाखा खोलने के लिए सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार किया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने ईरान के जिन तीन बैंकों को सुरक्षा मंजूरी से इनकार किया है उनमें पर्सियन बैंक, बैंक पासरगाद व एतेसाद इ नोविन बैंक हैं। मंत्रालय ने इन बैंकों के जरिए सौदों से मनी लांड्रिंग तथा आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषण की आशंका में यह फैसला किया है।

भारत ने फिनांशल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ, पेरिस) द्वारा तय अंतरराष्ट्रीय दिशा निर्देशों को स्वीकार किया है। इसके तहत ही सरकार ने यह कदम उठाया है। भारत 2010 में इसका सदस्य बना था और उसे मनी लांड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अंततराष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पालन करना होता है।

भारत में ईरानी बैंकों की शाखाओं से तेल एवं अन्य कंपनियों को मदद मिल सकती है जिन्हें ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते ईरान के साथ व्यापार करने में दिक्कत हो रही है। ईरान चावल, गेहूं, चाय, कपड़ा, उर्वरक आदि का निर्यात करता है जबकि कच्चे तेल का आयात करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iranian Bank, India's Permission, Iranian Bank In India, भारत में ईरानी बैंक, भारतीय इजाजत, ईरानी बैंक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com