विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2012

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तीन हिंदू व्यवसायियों का अपहरण

इस्लामाबाद: दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात सशस्त्र बंदूकधारियों ने तीन हिंदू व्यवसायियों का अपहरण कर लिया। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ अपराध का यह ताजा मामला है।

व्यवसायियों दिनेश कुमार, रितेश कुमार और रतन कुमार का शुक्रवार रात को प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 140 किलोमीटर दूर अपहरण कर लिया गया।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रविवार को अपनी खबर में कहा कि इस घटना के बाद प्रांत के नागरिकों ने सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रहने पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन जारी है।

हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन के विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक दलों और व्यसायिक संघों ने समर्थन दिया। अपहरण किये गये लोग एक ही परिवार के थे। इन व्यसायियों का अपहरण उस समय किया गया जब वे एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

अधिकारी अब्दुल रहीम ने कहा कि कलात जिले में आरसीडी राजमार्ग पर उनकी वैन को अज्ञात लोगों ने रोक लिया। इन लोगों ने बंदूक के जोर पर व्यापारियों को बंधक बना लिया। उन्होंने कहा, ‘‘अपहरणकर्ता दो काले वाहनों में आये और उनके पास एक सफेद सेडान भी थी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hindus In Pakistan, Hindus Kidnapped In Pakistan, पाकिस्तान में हिन्दुओं का अपहरण, पाकिस्तान में हिन्दू