विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

नेपाल में फिर से भूकंप के तीन झटके

नेपाल में फिर से भूकंप के तीन झटके
फाइल फोटो
काठमांडू: नेपाल में फिर भूकंप के तीन झटके आए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हिमालयी देश में पिछले माह के आखिर में आए विनाशकारी भूकंप के कारण करीब 8,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार देर रात एक बजकर 50 मिनट पर आए 4.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र काठमांडू से 100 किमी पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में था। सिंधुपालचौक नेपाल में भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक है। तड़के दो बजकर 44 मिनट पर 4.0 तीव्रता का एक और झटका आया, जिसका केंद्र उदयपुर जिले में था।

काठमांडू स्थित नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, तीसरे झटके की तीव्रता 4.4 थी और यह सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आया।

बहरहाल, अब तक इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नेपाल में 25 अप्रैल को 7.9 तीव्रता का भूकंप आने से करीब 8,000 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद से हिमालयी देश में रिक्टर पैमाने पर चार या अधिक तीव्रता वाले 156 से अधिक झटके आ चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, नेपाल में भूकंप, भूकंप का झटका, काठमांडू, Earthquake, Nepal Earthquake