बैंकाक:
थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक के पूर्वी हिस्से में प्रमुख पर्यटन स्थलों के निकट आज एक स्कूल के बाहर हुए तीन धमाकों से दहल गई, जिनमें पांच लोगों के घायल होने की ख़बर है। पुलिस के मेजर जनरल विचाई सुंगप्रापाई ने बताया कि कुल तीन विस्फोट हुए, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अपलोड की गई एक तस्वीर में एक घायल व्यक्ति फुटपाथ पर पड़ा दिखाई दे रहा है, जिसकी टांग बुरी तरह घायल है। पुलिस कर्नल सिथीपार्प बाईपारासेट के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ, जब वह घायल हुआ व्यक्ति ही कुछ विस्फोटकों (ग्रेनेड) को लेकर जा रहा था।
थाई टीवी चैनलों के मुताबिक पास ही में पड़े मिले एक आइडेंटिटी कार्ड से संकेत मिलता है कि वह व्यक्ति ईरानी मूल का हो सकता है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायल व्यक्ति को बैंकाक के चुलालॉन्गकॉर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अपलोड की गई एक तस्वीर में एक घायल व्यक्ति फुटपाथ पर पड़ा दिखाई दे रहा है, जिसकी टांग बुरी तरह घायल है। पुलिस कर्नल सिथीपार्प बाईपारासेट के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ, जब वह घायल हुआ व्यक्ति ही कुछ विस्फोटकों (ग्रेनेड) को लेकर जा रहा था।
थाई टीवी चैनलों के मुताबिक पास ही में पड़े मिले एक आइडेंटिटी कार्ड से संकेत मिलता है कि वह व्यक्ति ईरानी मूल का हो सकता है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायल व्यक्ति को बैंकाक के चुलालॉन्गकॉर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं