विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

बैंकॉक में धमाकों के बाद दहशत का माहौल

बैंकॉक: जॉर्जिया और भारत के बाद आतंकवाद का नया शिकार थाईलैंड बना। राजधानी बैंकॉक में साएरब मोरादी नाम के एक ईरानी व्यक्ति ने मंगलवार को तीन धमाके किए।

मोरादी ने पहला धमाका अपने किराए के घर में किया फिर एक टैक्सी को रोका और जब ड्राइवर ने उसे बिठाने से मना किया तो बम से टैक्सी को उड़ा दिया। इसके बाद तीसरा बम उसने पीछा कर रहे पुलिसवालों पर फेंका लेकिन यह बम पेड़ से टकराकर मोराबी के पास ही आ गिरा जिससे उसके दोनों पैर उड़ गए। इन धमाकों में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने हमलावर के एक साथी मोहम्मद हजेई को मलेशिया भागने की कोशिश करते हुए एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दो अन्य ईरानी नागरिकों के साथ किराए के घर में रहने वाला मोरादी कथित तौर पर बम बनाता था। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। थाईलैंड की पुलिस और एनआईए इस घटना की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Explosions In Bangkok, Explosions In Thai Capital, बैंकाक में धमाके, थाईलैण्ड में विस्फोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com