शरणार्थियों की फाइल फोटो
अंकारा:
तुर्की तट के पास प्रवासियों को ले जा रही छोटी नौका तुर्की की एक नाव से टकरा जाने के कारण डूब गई, जिसके कारण छह बच्चों सहित 13 प्रवासियों की मौत हो गई। प्रवासी यूनान की तरफ जा रहे थे।
तुर्की के तटरक्षकों ने बच्चों के शव बरामद किए और यूनान से मिल रही खबरों में दो अन्य बच्चों के भी अब तक लापता होने की बात कही गई है।
डोगन निजी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूनान के लेसबोस द्वीप से उत्तर पश्चित तुर्की तट से कम से कम 46 प्रवासी जब एक नौका में जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
यूनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए के मुताबिक, समुद्र में करीब तीन घंटा बिताने वाली एक मां और उसका बच्चा जीवित बचने वालों में शामिल हैं।
यूनान के मरीन मंत्रालय ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है।
यूनान के तटरक्षकों को बाद में एक महिला और एक छोटी बच्ची का शव बरामद हुआ। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों इसी हादसे से संबद्ध थीं या नहीं।
तुर्की के तटरक्षकों ने बच्चों के शव बरामद किए और यूनान से मिल रही खबरों में दो अन्य बच्चों के भी अब तक लापता होने की बात कही गई है।
डोगन निजी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूनान के लेसबोस द्वीप से उत्तर पश्चित तुर्की तट से कम से कम 46 प्रवासी जब एक नौका में जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
यूनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए के मुताबिक, समुद्र में करीब तीन घंटा बिताने वाली एक मां और उसका बच्चा जीवित बचने वालों में शामिल हैं।
यूनान के मरीन मंत्रालय ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है।
यूनान के तटरक्षकों को बाद में एक महिला और एक छोटी बच्ची का शव बरामद हुआ। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों इसी हादसे से संबद्ध थीं या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं