विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2012

चर्चा का केंद्र बनी बोल्ट की प्रतिमा

चर्चा का केंद्र बनी बोल्ट की प्रतिमा
लंदन:  ब्रिटेन की एक सिटी काउंसिल ने 15,000 पाउंड (23, 500 डॉलर) की लागत वाली जमैका के स्टार स्प्रिंटर उसैन बोल्ट की एक प्रतिमा का अनावरण किया लेकिन यह प्रतिमा अनावरण के साथ ही चर्चा का केंद्र बन गई।

इस प्रतिमा में विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट की प्रसिद्ध मुद्रा को गलत तरीके से संकेत करते दिखाया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोल्ट की यह प्रतिमा छह फीट ऊंची है जो बर्मिंघम सिटी काउंसिल के आदेश पर लकड़ी की तिल्लियों से बनाई गई है। यह फाइबर से बुनी गई है।

इस प्रतिमा में पांच बार के विश्व और तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता रहे बोल्ट के दाएं हाथ को ऊपर की ओर उठाए हुए दिखाया गया है जबकि बोल्ट हमेशा खुशी से अपना बायां हाथ ऊपर उठाते हैं और तीर तथा कमान की आकृति बनाते हैं।

इस आलोचना के बाद भी काउंसिल बेफिक्र है और उसका कहना है "अगली बार आप कहेंगे कि चेहरा उनकी तरह नहीं लगता।"

उल्लेखनीय है कि बोल्ट जब कोई रेस जीतते हैं तो वह खुशी का इजहार भिन्न-भिन्न तरीके से करते हैं और  उन्हीं में से उनकी यह मुद्रा काफी प्रचलित है।

बोल्ट रेस जीतने के बाद अपना बायां हाथ ऊपर और दायां हाथ मोड़कर सीने तक ले आते हैं, जिससे प्रतीत होता है कि वह तीर तथा कमान की आकृति बना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sprinter Usain Bolt, स्प्रिंटर उसैन बोल्ट, प्रतिमा, Statue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com