
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विख्यात चित्रकार एडवर्ड मंच की कलाकृति ‘द स्क्रीम’ 11.9 करोड़ डॉलर में बिकी है। कलाकृति की नीलामी के क्षेत्र में यह नया कीर्तिमान है।
सोथेबे ने कहा, ‘‘द स्क्रीम कला इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा पहचान कायम करने वाली तस्वीरों में से एक है।’’ अब तक पाबलो पिकासो की ‘न्यूड ग्रीन लीव्स एंड बस्ट’ को सबसे महंगी कलाकृति माना जाता था। यह साल 2010 में 10.65 करोड़ डॉलर में बिकी थी। इस बार 11.9 करोड़ डॉलर में नीलाम होने वाली मंच की यह कलाकृति 1895 में बनी थी।
इस कलाकृति के 8 करोड़ डालर में बिकने का अनुमान लगाया गया था। नीलामी के दौरान सोथेबे का हॉल पूरी तरह से भरा हुआ था। इसकी बोली चार करोड़ डॉलर से लगनी शुरू हुई। इसको खरीदने के लिए अमेरिका और चीन के कुछ लोगों में स्पर्धा देखी गई। आखिरकार यह कलाकृति नार्वे के उद्योगपति पीटर ओलसेन को बेची गई। उनके पिता मंच के दोस्त और पड़ोसी रह चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Edvard Munch, Petter Olsen, Sotheby Auction, The Scream, The Scream Beats Auction Record, एडवर्ड मंच, सोथबे ऑक्शन, पेंटिंग की नीलामी, द स्क्रीम