विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

पीएम मोदी ने भारत रवाना होने से पहले अमेरिका को कहा, 'थैंक यू अमेरिका'

पीएम मोदी ने भारत रवाना होने से पहले अमेरिका को कहा, 'थैंक यू अमेरिका'
वाशिंगटन:

अमेरिका का पांच दिवसीय दौरा संपन्न करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को ‘धन्यवाद’ दिया और अपनी इस यात्रा को अत्यंत ‘सफल तथा संतोषजनक’ बताया।

मोदी ने ‘यूएस इंडियन बिजनेस काउंसिल’ (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित एक समारोह में अपने आधिकारिक कार्यक्रम को संपन्न करते हुए कहा, ‘थैंक यू अमेरिका।’ इसके बाद वह सीधे एंड्रूज एयरफोर्स बेस रवाना हो हो गए, जहां से एयर इंडिया वन में उन्होंने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

मोदी ने कहा, मेरी यात्रा अत्यंत सफल रही है। यहां से मैं सीधे हवाईअड्डे जा रहा हूं।

मंगलवार को मोदी ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। इस मुलाकात के अंत में दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वायदा किया। मोदी को एंड्रूज एयरफोर्स बेस पर अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर और अमेरिका की दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेशमंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने विदाई दी।

इससे एक दिन पहले मोदी जब एंड्रूज एयरफोर्स बेस पहुंचे थे उनकी अगवानी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स ने की थी। मोदी के आगमन और रवानगी के संदर्भ में यह असाधारण बात थी। सोमवार की शाम ओबामा ने मोदी के सम्मान में एक आधिकारिक रात्रिभोज का आयोजन किया था और दोनों ने लगभग दो घंटे तक ओवल ऑफिस में बैठक की। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक साथ मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक पर पहुंचे।

इस दौरान मोदी के साथ जाने के ओबामा के फैसले को लेकर कई विश्लेषकों का कहना है कि इससे दोनों नेताओं द्वारा कम समय में स्थापित किए गए घनिष्ठ संबंधों की झलक दिखती है।

मोदी के सम्मान में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जोए बाइडेन और विदेश मंत्री जॉन केरी ने विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में दोपहर के भोज का आयोजन किया था। इसके बाद मोदी कैपिटल हिल पहुंचे जहां उनके सम्मान में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जोए बोहनर ने चाय पार्टी का आयोजन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, Narendra Modi Speech, Narendra Modi In US, Narendra Modi In USA, Narendra Modi US Visit, Narendra Modi US Tour, Narendra Modi News, Barack Obama, बराक ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com