
- बैंकॉक के बैंग सू जिले में एक हमलावर ने गोलीबारी कर पांच लोगों की हत्या की और खुद को भी गोली से उड़ा लिया.
- मरने वालों में चार पुलिसकर्मी और एक आम महिला शामिल हैं. हमलावर को मिलाकर कुल मृतकों की संख्या छह है.
- घटना ओर टोर कोर मार्केट में हुई, जो बैंकॉक का प्रमुख पर्यटन स्थल और स्थानीय उत्पादों का केंद्र है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक बाजार में मास शूटिंग की घटना हुई है जिसमें एक हमलावर ने गोलीबारी करते हुए कम से कम 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार को हमले के बाद हमलावर ने अपनी भी जान ले ली. यानी कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत हुई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार मरने वालों में से 4 पुलिसकर्मी थे जबकि एक आम महिला थी.
बैंकॉक के बैंग सू जिले में यह घटना हुई है. यहां के उप पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने एएफपी को बताया, "पुलिस हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है. अब तक यह एक सामूहिक गोलीबारी (मास शूटिंग) है." उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद हमलावर ने अपनी जान ले ली और पुलिस उसकी पहचान करने के लिए काम कर रही है, साथ ही थाईलैंड और कंबोडिया के बीच मौजूदा सीमा संघर्ष से "किसी भी संभावित लिंक" की जांच कर रही है.
यह हमला चातुचक बाजार से थोड़ी दूरी पर ओर टोर कोर मार्केट में हुआ, जो बैंकॉक का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और हर विकेंड टूरिस्ट्स से भरा रहता है. ओर टोर कोर मार्केट में किसानों से जुड़े प्रोडक्ट के साथ लोकल खाने मिलते हैं. थाईलैंड में मास शूटिंग की घटनाएं असामान्य नहीं हैं. वजह है कि यहां बंदूक आसानी से खरीदा जा सकता है क्यों गन कंट्रोल से जुड़े कानूनों में ढिलाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं