बैंकाक:
थाईलैंड के सोंगखोला प्रांत स्थित एक होटल में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के गवर्नर ग्रिसडा के हवाले से शनिवार को बताया कि हात यई स्थित पंच सितारा होटल में गैस पाइप लाइन में विस्फोट से आग लगी। जबकि प्रारम्भ में मीडिया में रिपोर्ट में आग लगने का कारण बम विस्फोट को बताया गया था।
आग लगने के कारण होटल की उपरी मंजिलों में एक महिला सहित पांच मृतक एवं 300 अतिथि फंस गए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलेशिया सीमा के निकट स्थित हात यई महत्वपूर्ण पर्यटक एवं वाणिज्यिक स्थल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के गवर्नर ग्रिसडा के हवाले से शनिवार को बताया कि हात यई स्थित पंच सितारा होटल में गैस पाइप लाइन में विस्फोट से आग लगी। जबकि प्रारम्भ में मीडिया में रिपोर्ट में आग लगने का कारण बम विस्फोट को बताया गया था।
आग लगने के कारण होटल की उपरी मंजिलों में एक महिला सहित पांच मृतक एवं 300 अतिथि फंस गए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलेशिया सीमा के निकट स्थित हात यई महत्वपूर्ण पर्यटक एवं वाणिज्यिक स्थल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Thailand Hotel Fire, थाईलैंड के होटल में आग