विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

Video : गाड़ी बनवाने के लिए बैठ रहा था 17 लाख का खर्चा तो Tesla के मालिक ने डायनामाइट से उड़ा दी अपनी कार

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेक्टर में शीर्ष की कंपनी टेस्ला के एक कस्टमर ने अपनी गाड़ी से तंग आकर उसे डायनामाइट से उड़ा दिया. इतना ही नहीं, एक यूट्यूब चैनल पर बकायदा इस घटना को फिल्माया भी गया है.

Video : गाड़ी बनवाने के लिए बैठ रहा था 17 लाख का खर्चा तो Tesla के मालिक ने डायनामाइट से उड़ा दी अपनी कार
फिनलैंड के एक शख्स ने अपनी टेस्ला कार को डायनामाइट से उड़ा दिया.

गुस्से में भरा कस्टमर एक खतरनाक प्राणी होता है. लेकिन कोई कस्टमर अपने ही सामान को आग लगा दे, बम से उड़ा दे, वो भी जब मामला टेस्ला जैसी हाई-फाई गाड़ी का हो तो थोड़ी या बहुत ज्यादा हैरानी होना बनता ही है. दरअसल, एक मामला सामने आया है, जहां इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेक्टर में शीर्ष की कंपनी टेस्ला के एक कस्टमर ने अपनी गाड़ी से तंग आकर उसे डायनामाइट से उड़ा (Tesla Customer blows up his car) दिया. इतना ही नहीं, एक यूट्यूब चैनल पर बकायदा इस घटना को फिल्माया भी गया है. फिनलैंड के दक्षिण में Kymenlaakso नाम की एक जगह है. यहां जाला नाम का एक गांव है, वहीं की ये घटना है. 

छोटे से इस गांव में एक शख्स Tuomas Katainen के पास टेस्ला की 2013 Tesla Model S कार थी. उसने पिछले दिनों अपनी ये कार 30 किलो डायनामाइट लगाकर उड़ा दी. इस घटना को यूट्यूब चैनल -Pommijatkat- के क्रू ने रिकॉर्ड किया है. कार 

कार मालिक वीडियो में बताता है कि 'जब मैंने टेस्ला खरीद तो पहले 1500 किमी तक यह बहुत सही चली, जबरदस्त कार थी. लेकिन फिर गड़बड़ी शुरू हो गई. तो मैंने अपनी कार को सर्विस स्टेशन ले जाने के लिए एक टो ट्रक मंगवाई. लगभग एक महीने तक मेरी कार डीलर के वर्कशॉप में थी. फिर एक दिन आखिर में कॉल आया कि वो मेरी कार का कुछ नहीं कर सकते हैं. बस एक ही विकल्प है कार की पूरी बैटरी सेल बदलनी होगी. इसमें कम से कम 20,000 यूरो का खर्च आएगा.'

उसने आगे बताया कि 'तो मैंने उनको बोल दिया कि मैं अपनी कार लेने आ रहा हूं. और अब मैं अपनी पूरी कार ही उड़ा दूंगा क्योंकि इसपर कोई गारंटी वगैरह तो थी नहीं.' 

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है. कार मालिक और कुछ वॉलंटियर्स ने मिलकर कार की एक तरफ डायनामाइट की कई छड़ियां लगाईं. फ्यूज़ की सर्किट बनाई गई. 

सबसे मजेदार बात, इस पूरी कवायद में टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क का पुतला भी जलाया गया, वो भी बकायदा हेलमेट लगाकर और ड्राइवर की सीट पर बिठाकर. कार को उड़ाने से पहले कार मालिक को कैसा लग रहा है पूछने पर उसने कहा कि 'बहुत अच्छा लग रहा है, ब्लास्ट का और इंतजार नहीं कर सकता.' उसने ब्लास्ट के बाद कहा कि 'टेस्ला के साथ इतना मजा कभी नहीं आया. और शायद टेस्ला को उड़ाने वाला मैं दुनिया में पहला बंदा हूं, तो शायद मैंने ये इतिहास भी लिख दिया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com