इस्लामाबाद:
पाकिस्तान एक प्रांतीय मंत्री के अनुसार आतंकवादी संगठन अपने गिरोह के सदस्यों की पहचान के लिए खोपड़ी और सिंगों के टैटू का इस्तेमाल करते हैं।
खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तखार ने बताया कि पिछले दिनों मारे गए एक आतंकवादी की पीठ पर भी ऐसा ही टैटू देखा गया था।
जियो टीवी में प्रसारित मंत्री के बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों के द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से आतंकवादी शिविर ध्वस्त किए गए और हवाई अड्डे पर कब्जे की उनकी मंशा को नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी न तो पाकिस्तानी हैं न ही मुस्लिम हैं। वे इंसान कहे जाने लायक ही नहीं हैं। उन्होंने पेशावर में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को साथ मिलकर आतंकवाद का सामना करना होगा।
खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तखार ने बताया कि पिछले दिनों मारे गए एक आतंकवादी की पीठ पर भी ऐसा ही टैटू देखा गया था।
जियो टीवी में प्रसारित मंत्री के बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों के द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से आतंकवादी शिविर ध्वस्त किए गए और हवाई अड्डे पर कब्जे की उनकी मंशा को नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी न तो पाकिस्तानी हैं न ही मुस्लिम हैं। वे इंसान कहे जाने लायक ही नहीं हैं। उन्होंने पेशावर में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को साथ मिलकर आतंकवाद का सामना करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं