विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2012

चीन और जापान के बीच गहराया तनाव

बीजिंग: मानवरहित द्वीपसमूहों को लेकर चीन और जापान के बीच तनाव गहरा गया है। दरअसल, चीन ने जवावी कार्रवाई करते हुए इनमें से कई द्वीपों के मानक नाम और विवरण उस वक्त जारी किए, जब जापान ने भी बीते जनवरी महीने में ऐसा ही किया था। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने राज्य समुद्री प्रशासन (एसओए) के अधिकारियों के हवाले से कहा कि चीन ने पूर्वी चीन सागर में स्थित दियाओयू द्वीप और इससे जुड़े द्वीपों के मानक नाम और विवरण जारी किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दियाओयू द्वीप का नाम ‘दियाओयू द्वीप’ रखा गया है और इसका चीनी उच्चारण ‘दियाओ यू दाओ’ होगा। इस द्वीप पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाला जापान इसे ‘सेनकाकु’ द्वीप कह कर बुलाता है। चीन ने पिनयिन में दियाओयू द्वीप से जुड़े 70 द्वीपों के नाम जारी किए हैं। इसमें द्वीपों के स्थान की भी जानकारी दी गई है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन के केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से अधिकृत एसओए और असैन्य मामलों के मंत्रालय ने दिया। ओयू द्वीप और इससे जुड़े द्वीपों के मानक नाम अपनी वेबसाइटों पर डाल दिए हैं। जापान की ओर से जनवरी महीने में 39 द्वीपों के नाम जारी किए जाने के बदले में चीन ने यह कदम उठाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन-जापान रिश्ते, चीन-जापान में तनाव, China-Japan Relation, Tension Between China-Japan