उत्तरी नाइजीरिया के कात्सिना राज्य में बंदूकधारियों ने 10 लोगों की हत्या कर दी और दो महिलाओं का अपहरण कर लिया। इस ताजा हिंसा में सशस्त्र आपराधिक गिरोह शामिल हैं. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को बताया कि बंदूकधारी रविवार शाम को मोटरसाइकिलों पर सवार होकर यार सांता शेरेरे शहर में आए. उन्होंने गोलियां चलाईं और वाहनों तथा दुकानों को आग लगाई. कात्सिना राज्य के पुलिस प्रवक्ता गैम्बो इसा ने कहा, कि पुलिस की एक टीम और स्थानीय निवासियों ने हमले के बाद नौ लोगों के शव निकाले.
उन्होंने बंदूकधारियों को ‘‘अपराधी'' बताया और कहा कि पुलिस ने उनका पीछा करने की कोशिश की. स्थानीय निवासी सदा इरो ने बताया कि थोड़ी देर बाद ही एक अन्य शव बरामद किया गया जिससे मृतकों की संख्या 10 पर पहुंच गई. इरो ने कहा कि बदमाशों ने हमले के दौरान दो महिलाओं को भी अगवा कर लिया और जाने से पहले कई दुकानों तथा वाहनों को आग लगा दी. नाइजीरिया की राजधानी अबुजा से करीब 350 किलोमीटर उत्तर में स्थित कात्सिना राज्य में हाल के महीनों में हिंसक हमले देखे गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं