न्यूयॉर्क:
अमेरिकी पुलिस ने 18 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपने प्रेमी को चाकू घोंपकर उसकी हत्या करने का आरोप है। लड़की ने अपने प्रेमी की हत्या के बाद फेसबुक पर इसे स्वीकार किया था।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सेन बर्नाडिनो काउंटी में नकासिया जेम्स ने 21 साल के डोरियन पोवेल की हत्या की थी। घटना के लगभग एक हफ्ते बाद कैलिफोर्निया के हेमेट शहर से उसे गिरफ्तार किया गया था।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच घरेलू झगड़ा हो गया था, जो बाद में हिंसक हो गया। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, झगड़े में पॉवेल ने उसके चेहरे पर हमला किया था, जिसके बाद जेम्स ने उसे चाकू मार दिया।
युवती ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने चाकू लेकर उस पर वार कर दिया। मुझे नहीं लगा था कि उसकी मौत हो जाएगी।' हालांकि इसके बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।
जेम्स ने पोस्ट में घटना पर दुख भी व्यक्त किया था, 'ईश्वर जानता है, मेरा उसे मारने का इरादा नहीं था। लेकिन मुझे खेद है। उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे। मुझे माफ कर दो डोरियन पॉवेल।'
लॉस एंजेलिस टाइम्स के मुताबिक, 11 जनवरी की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पॉवेल वहां मरा हुआ मिला था। पुलिस के एक बयान के मुताबिक, जांचकर्ता को सूचना मिली थी कि रविवार शाम पांच बजे से थोड़ी देर पहले जेम्स हेमेट में 'नॉर्थ हेमिल्टन एवेन्यू' के एक अपार्टमेंट में छिपी थी। सेन बर्नाडिनो काउंटी सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स को रविवार शाम वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में गिरफ्तार किया गया था।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सेन बर्नाडिनो काउंटी में नकासिया जेम्स ने 21 साल के डोरियन पोवेल की हत्या की थी। घटना के लगभग एक हफ्ते बाद कैलिफोर्निया के हेमेट शहर से उसे गिरफ्तार किया गया था।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच घरेलू झगड़ा हो गया था, जो बाद में हिंसक हो गया। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, झगड़े में पॉवेल ने उसके चेहरे पर हमला किया था, जिसके बाद जेम्स ने उसे चाकू मार दिया।
युवती ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने चाकू लेकर उस पर वार कर दिया। मुझे नहीं लगा था कि उसकी मौत हो जाएगी।' हालांकि इसके बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।
जेम्स ने पोस्ट में घटना पर दुख भी व्यक्त किया था, 'ईश्वर जानता है, मेरा उसे मारने का इरादा नहीं था। लेकिन मुझे खेद है। उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे। मुझे माफ कर दो डोरियन पॉवेल।'
लॉस एंजेलिस टाइम्स के मुताबिक, 11 जनवरी की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पॉवेल वहां मरा हुआ मिला था। पुलिस के एक बयान के मुताबिक, जांचकर्ता को सूचना मिली थी कि रविवार शाम पांच बजे से थोड़ी देर पहले जेम्स हेमेट में 'नॉर्थ हेमिल्टन एवेन्यू' के एक अपार्टमेंट में छिपी थी। सेन बर्नाडिनो काउंटी सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स को रविवार शाम वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में गिरफ्तार किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं