विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

अफगानिस्तान : तालिबान ने अपने आतंकियों को भूकंप राहत कार्यों में मदद का आदेश दिया

अफगानिस्तान : तालिबान ने अपने आतंकियों को भूकंप राहत कार्यों में मदद का आदेश दिया
अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही का मंजर
काबुल: तालिबान ने धर्मार्थ संगठनों से कहा कि वे अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों की मदद करने में कोई डर महसूस न करें, क्योंकि इसने प्रभावित क्षेत्रों में अपने आतंकवादियों को पूरी मदद करने का आदेश दिया है। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को आए भीषण भूकंप से अफगानिस्तान में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

(पढ़ें - भूकंप से दहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान, करीब 280 की मौत, उत्तर भारत में भी तेज झटके)

राहतकर्मियों को सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में से उन कुछ जगहों पर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, जहां आतंकवादियों का प्रभाव है। आधिकारिक सहायता प्रयासों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन तालिबान ने मंगलवार को वादा किया कि वह सहायता संगठनों को रास्ता उपलब्ध कराएगा।

समूह ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस्लामिक एमीरेट (तालिबान) आह्वान करता है कि धर्मार्थ संगठन भूकंप पीड़ितों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में कोई डर महसूस न करें।

इसने कहा, यह प्रभावित क्षेत्रों में अपने मुजाहिदीनों को भी इसी तरह के आदेश देता है कि वे पीड़ितों की पूरी मदद करें और जरूरतमंद लोगों की धर्मार्थ सहायता करने वालों की सहायता करें। अफगान आपदा प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि दूरदराज के बादख्शां प्रांत में भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाकों और तखार तथा कुनार जैसे पड़ोसी प्रांतों में भी भारी नुकसान हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, भूकंप, तालिबान, पाकिस्तान, Afghanistan, Earthquake, Taliban, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com