विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2021

अफगानिस्तान की नई सरकार के कुछ सदस्यों के नामों की आज रात घोषणा करेगा तालिबान

तालिबान आज रात में नई सरकार के कुछ सदस्यों के नामों का ऐलान कर सकता है.

अफगानिस्तान की नई सरकार के कुछ सदस्यों के नामों की आज रात घोषणा करेगा तालिबान
काबुल:

अफगानिस्तान पर तालिबान को कब्जा किए हुए दो सप्ताह से ज्यादा वक्त हो गया, लेकिन अभी तक नई सरकार के गठन का ऐलान नहीं किया गया. लेकिन अभी रिपोर्ट आई हैं कि तालिबान आज रात में नई सरकार के कुछ सदस्यों के नामों का ऐलान कर सकता है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने अहमदुल्ला वासीक के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'यह सहमति बनी है कि औपचारिक समारोह से पहले हम एक नई सरकार की घोषणा करेंगे.' साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट के 'कुछ सदस्यों' के नामों का ऐलान एक संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी भाषा ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाल से लिखा है कि तालिबान की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाई ‘रहबरी शूरा' के प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को समूह के शीर्ष नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा ने अफगानिस्तान के नए प्रमुख के रूप में नामित किया है.   

अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल' ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए बताया है कि दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अध्यक्ष मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मुल्ला अब्दुस सलाम तालिबान की नयी सरकार में मुल्ला हसन के उप प्रमुख के रूप में काम करेंगे, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है. अखबार ने कहा है कि मुल्ला हेबतुल्लाह ने खुद सरकार का नेतृत्व करने के लिए मुल्ला हसन के नाम का प्रस्ताव रखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com