विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

अफगानिस्तान के दश्ती अरची जिले पर तालिबान ने कब्जा जमाया

अफगानिस्तान के दश्ती अरची जिले पर तालिबान ने कब्जा जमाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कुंदुज में सोमवार को तालिबानी आतंकवादियों ने एक अन्य जिले दश्ती अरची पर कब्जा कर लिया।

खमा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को आतंकवादियों और स्थानीय सुरक्षा बलों के बीच भारी मुठभेड़ हुई, जिसके बाद उन्होंने दश्ती अरची जिले को अपने कब्जे में ले लिया।

प्रांतीय परिषद के गर्वनर नसीरुद्दीन सैदी ने कहा कि आतंकवादियों ने दश्ती अरची जिले पर चारों ओर से हमला कर दिया और भारी मुठभेड़ के बाद उस पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि इस जिले में रहने वाले तकरीबन 150,000 लोग इसे अब छोड़ नहीं सकते।

आतंकवादियों के समूह ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिले पर कब्जा कर लिया इसके साथ ही चार टैंकों और हथियारों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

इस घटनाक्रम से एक दिन पहले ही तालिबान ने प्रांत के चारदारा जिले को अपने कब्जे में ले लिया था। इससे पहले अप्रैल में तालिबान ने कुंदुज प्रांत पर कब्जे के लिए हमला किया था, मगर सेना ने इस हमले को विफल बना दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, कुंदुज, तालिबान, तालिबान आतंकी, दश्ती अरची, Afghanistan, Kunduz, Taliban, Afghan Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com