विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2018

अफगान सरकार के बाद तालिबान ने भी ईद-उल-फितर के दौरान संघर्ष विराम का किया ऐलान

हालांकि, तालिबान का कहना है कि वह युद्धविराम के दौरान किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देगा. ईद-उल-फितर 14 जून से शुरू होगा.

अफगान सरकार के बाद तालिबान ने भी ईद-उल-फितर के दौरान संघर्ष विराम का किया ऐलान
फाइल फोटो
नई दिल्ली: तालिबान ने तीन दिवसीय ईद-उल-फितर के दौरान शनिवार को अफगानिस्तान में संघर्षविराम का ऐलान किया है. इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा. समाचार एजेंसी एफे ने तालिबान की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा, "सभी मुजाहिद्दीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिन के दौरान घरेलू विपक्षी बलों पर हमले नहीं करने के निर्देश दिए हैं."

रूस ने की तालिबान से अफगानिस्तान में संघर्ष विराम की अपील

खामा प्रेस ने कहा, राष्ट्रपति अशरफ गनी के संघर्षविराम के ऐलान के बाद तालिबान ने यह बयान दिया है. गनी ने गुरुवार को तालिबान के साथ युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि 13 जून से ईद उल फितर के पांचवें दिन तक संघर्षविराम की बात कही थी. 



हालांकि, तालिबान का कहना है कि वह युद्धविराम के दौरान किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देगा. ईद-उल-फितर 14 जून से शुरू होगा.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: