फाइल फोटो
काबुल:
तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम एक ‘खुला पत्र’ लिखकर यह मांग दोहराई है कि 16 साल के संघर्ष के बाद अब अमेरिका अफगानिस्तान छोड़ दे. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मंगलवार को पत्रकारों को अंग्रेजी में लिखा यह लंबा पत्र भेजा जिसमें उसने कहा कि ट्रंप ने अफगानिस्तान पर अमेरिका की नीति की समीक्षा कराके पिछले प्रशासनों की त्रुटियों को पहचाना है.
मुजाहिद ने कहा कि ट्रंप को अमेरिका-अफगान नीति का नियंत्रण सेना को नहीं देना चाहिए, बल्कि अमेरिका के बलों की वापसी की घोषणा करनी चाहिए और जवानों की संख्या नहीं बढ़ाई जानी चाहिए जैसा कि ट्रंप प्रशासन ने योजना बनाई है. करीब 1600 शब्दों वाले इस नोट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका की वापसी से परंपरागत जंग खत्म होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुजाहिद ने कहा कि ट्रंप को अमेरिका-अफगान नीति का नियंत्रण सेना को नहीं देना चाहिए, बल्कि अमेरिका के बलों की वापसी की घोषणा करनी चाहिए और जवानों की संख्या नहीं बढ़ाई जानी चाहिए जैसा कि ट्रंप प्रशासन ने योजना बनाई है. करीब 1600 शब्दों वाले इस नोट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका की वापसी से परंपरागत जंग खत्म होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)