
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में नाकेबंदी पर हमला कर दिया, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हुई और जवाबी कार्रवाई में दस आतंकवादी भी मारे गए।
अधिकारियों ने टीवी समाचार चैनलों के हवाले से कहा कि आतंकवादियों के फरहांग बाबा क्षेत्र की सुरक्षा चौकी पर हमला करने के बाद दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली इलाके में झड़प हुई। इस हमले में नौ सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दस आतंकवादी मारे गए। इन झड़पों में आठ आतंकवादी घायल भी हुए। सुरक्षा बलों ने हमले के बाद क्षेत्र में खोजी अभियान भी चलाया।
सुरक्षाबलों ने 2009 में जमीनी और हवाई कार्रवाई करते हुए ज्यादातर दक्षिण वजीरिस्तान क्षेत्र से तालिबान आतंकवादियों को खत्म कर दिया था हालांकि सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में छुपे तालिबानी आतंकवादी अब भी सैनिकों पर हमले करते हैं। इससे पहले कल, बाजौर कबीले के बातवार क्षेत्र में हुई झड़पों में तीन सैनिक और 11 आतंकवादी मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Taliban Attack Pak Army Post, Taliban Militants Attack, तालिबान आतंकियों का हमला, पाकिस्तानी सेना पर तालिबान का हमला