विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2012

काबुल में तालिबान का होटल पर हमला, 22 मरे

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट एक होटल में तालिबान आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने की अफगान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पांच आतंकवादियों समेत 20 लोग मारे गए।

तालिबान आतंकवादियों ने होटल में लोगों को 12 घंटे से बंधक बनाया हुआ था।

टीवी चैनल 'बीबीसी' ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को ग्रेनेडों व भारी मशीन गनों से लैस आतंकवादियों ने लेक करगा क्षेत्र में स्पोजमई होटल पर हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया था।

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में होटल के अतिथियों सहित 15 नागरिक एवं पांच आतंकवादी मारे गए।

तालिबान ने कहा कि इस होटल में धनी अफगान एवं विदेशियों के द्वारा पार्टियों के  आयोजनों के वास्ते किया जाता है।

टीवी चैनल के अनुसार बाहरी इलाके में स्थित होने एवं कम सुरक्षा होने के कारण यह होटल तालिबान का आसान निशाना था।

हमले के ठीक पहले होटल से निकले मैहन सईदी नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के वक्त होटल में महिलाएं एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

अफगान कैलेंडर के अनुसार सप्ताहांत शुरू होने के कारण इस इलाके में गुरुवार रात को काफी भीड़भाड़ थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल में आतंकी हमला, तालिबान का हमला, होटल पर तालिबान हमला, Terror Attack In Kabul, Taliban Attacks Kabul Hotel