विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

तालिबान ने फेंके पाक सुरक्षाकर्मियों के 15 निर्वस्त्र शव

तालिबान ने फेंके पाक सुरक्षाकर्मियों के 15 निर्वस्त्र शव
इस्लमाबाद: तालिबान ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के 15 सुरक्षाकर्मियों के निर्वस्त्र शव एक मैदानी इलाके में फेंक कर संकेत दिया है कि आतंकवादियों का कुछ धड़ा सरकार के साथ शांति वार्ता के पक्ष में नहीं हैं।

टीवी चैनल ने पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है, ‘पर्वत के पास मैदानी क्षेत्र में इन निर्वस्त्र शवों को पाया गया।’ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इन नृशंस हत्याओं की जिम्मेदारी ली है और उसके प्रवक्ता एहसानुल्ला अहसन ने पश्तो भाषी खबर टीवी चैनल को बताया कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के कर्मियों के शव उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी के पास स्पीन तुल इलाके में फेंक दिए गए थे।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को सशस्त्र तालिबान लड़ाकों ने 15 सुरक्षाकर्मियों को उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वे दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के पास स्थित टैंक जिले में एक अभियान शुरू कर रहे थे।

तालिबान ने इसके बाद इन सुरक्षाकर्मियों को छोड़ने के लिए कुछ आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की थी।
अहसन ने चेतावनी दी कि आतंकवादी आने वाले दिनों में और अधिक जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

उसने कहा कि बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले में सुरक्षाकर्मियों के अभियान में कई आतंकवादियों के मारे जाने की घटना का भी बदला लिया जाएगा। कबायली इलाके में मौजूद संवाददाताओं ने बताया कि खबर एजेंसी के तिरा घाटी में अभियान के बाद आतंकवादियों के कई महिला रिश्तेदारों को पकड़े जाने के चलते तालिबान गुस्से में है। यह हमला ऐसे वक्त किया गया जब मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि अफगान तालिबान और पाकिस्तान ने एक नया समूह बनाया है और पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को रोकने की अपील की है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उप प्रमुख मौलवी फकीर मुहम्मद ने दावा किया है कि सरकार के साथ वार्ता जारी है जबकि प्रवक्ता अहसन ने इस दावे को खारिज कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taliban, Killed, Abducted, Pakistan, Security, Personnel, तालिबान, पाकिस्तान, सुरक्षाकर्मी, हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com