विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2013

पाकिस्तान में तालिबान ने विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ाया

पाकिस्तान में तालिबान ने विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ाया
इस्लामाबाद: तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान के अशांत मोहमंद कबायली इलाके में विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ा दिया। सरकार संचालित शैक्षणिक संस्थानों को नष्ट करने को लेकर किए गए हमलों की फेहरिस्त में यह ताजा घटना है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में कोई भी घायल नहीं हुआ है। यह विस्फोट देर रात करीब ढाई बजे किए गए।

गौरतलब है कि तालिबान यहां 100 से अधिक स्कूलों को नष्ट कर चुका है। यह इलाका अर्ध स्वायत्त सात कबायली जिलों में शामिल है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सह शिक्षा और सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम के खिलाफ है। वह इसे गैर-इस्लामी बताता है।

आतंकवादियों ने पिछले पांच साल में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सैकड़ों स्कूलों को नष्ट कर दिया है, जिनमें ज्यादातर लड़कियों के स्कूल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तालिबान ने स्कूलों को उड़ाया, स्कूलों में धमाके, Pakistan, Taliban Bomb Four Schools