विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना पाकिस्तान के हित में है : पेंटागन

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना पाकिस्तान के हित में है : पेंटागन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वॉशिंगटन: अमेरिका ने इस्लामाबाद को 30 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद रोक दी है. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि पाकिस्तान को खतरनाक हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ 'संतोषप्रद' कार्रवाई करने का कांग्रेशनल सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था. पेंटागन ने कहा है कि उसने पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना उसी के हित में होगा.

हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में अमेरिकी हितों, अफगान सरकार और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों और अपहरणों को अंजाम दिया है.

इस आतंकी समूह ने अफगानिस्तान में भारतीय हितों पर भी हमला बोला है. इसमें 2008 में अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय मिशन पर किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 58 लोगों की मौत हो गई थी.

पेंटागन ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ 'हरसंभव तरीके से' कार्रवाई करना पाकिस्तान के हित में है.

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, 'आतंकवाद और आतंकवाद से लड़ाई में हम पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन यह खुद पाकिस्तान और अमेरिका के हित में ही होगा कि वह हरसंभव तरीके से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़े'. कुक के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा हक्कनी नेटवर्क के खिलाफ संतोषप्रद कार्रवाई नहीं करने के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री एश्टन कार्टर ने उसे कांग्रेशनल सर्टिफिकेट नहीं दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्‍तान, इस्‍लामाबाद, हक्‍कानी नेटवर्क, पेंटागन, अफगानिस्तान, काबुल, US, Pakistan, Islamabad, Haqqani Network, Pentagon, Afghanistan, Kabul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com