विज्ञापन

नहीं रहे '2 रुपये वाले डॉक्‍टर' एके गोपाल... तड़के 3 बजे से देखते थे मरीज, सीएम ने बताया 'जनता का डॉक्टर'

डॉ. एके रायरू गोपाल कन्नूर स्थित अपने आवास से एक छोटा सा क्लिनिक चलाने वाले डॉ. गोपाल पांच दशकों से भी ज्‍यादा समय तक वंचितों के लिए आशा की किरण बने रहे. कई सालों तक वे परामर्श के लिए मात्र 2 रुपये लेते थे.

नहीं रहे '2 रुपये वाले डॉक्‍टर' एके गोपाल... तड़के 3 बजे से देखते थे मरीज, सीएम ने बताया 'जनता का डॉक्टर'
केरल के पय्यम्बलम में डॉ. एके रायरू गोपाल का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया.
  • केरल के कन्नूर में 'दो रुपये वाले डॉक्टर' के नाम से मशहूर डॉ. एके रायरू गोपाल का निधन हो गया.
  • डॉ. गोपाल पांच दशकों से वंचितों को कम फीस पर चिकित्सा सेवा देते रहे और शुरुआत में मात्र दो रुपये लेते थे.
  • डॉ. गोपाल सुबह तीन बजे से मरीजों को देखने लगते थे और कभी-कभी एक दिन में तीन सौ मरीजों का इलाज करते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

केरल के कन्नूर में डॉ. एके रायरू गोपाल का शनिवार को निधन हो गया. "दो रुपये वाले डॉक्टर" के नाम से मशहूर और बेहद सम्‍मानित चिकित्‍सक डॉ. ए.के. रायरू गोपाल 80 साल के थे और उन्‍हें वृद्धावस्था संबंधी बीमारियां थीं. वे अपने पीछे करुणा और निस्वार्थ सेवा की एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जिसने अनगिनत लोगों को प्रभावित किया है. कन्नूर स्थित अपने आवास से एक छोटा सा क्लिनिक चलाने वाले डॉ. गोपाल पांच दशकों से भी ज्‍यादा समय तक वंचितों के लिए आशा की किरण बने रहे. कई सालों तक वे परामर्श के लिए मात्र 2 रुपये लेते थे. यह शुल्क इतना मामूली था कि उन्हें "दो रुपये वाले डॉक्टर" का उपनाम मिल गया.

हालांकि उनकी फीस आखिरकार बढ़कर 40-50 रुपये हो गई, लेकिन फिर भी यह अन्य क्लीनिकों की तुलना में बहुत कम रही, जिससे यह सुनिश्चित हो सका कि किसी भी मरीज को आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज कराने से मना न करना पड़े. वे अक्सर उन लोगों को मुफ्त दवाइयां देते थे जो दवाइयां खरीदने में असमर्थ थे.

सुबह 3 बजे से शुरू करते थे मरीजों को देखना

डॉ. गोपाल का समर्पण उनकी कम फीस से कहीं बढ़कर था. वे दिहाड़ी मजदूरों, छात्रों और काम या स्कूल जाने वाले अन्य लोगों की सुविधा के लिए सुबह 3 बजे से ही मरीजों को देखना शुरू कर देते थे. कभी-कभी वे एक दिन में 300 लोगों तक का इलाज करते थे और उनके घर के बाहर सुबह होने से बहुत पहले ही कतारें लग जाती थीं. उनके दयालु दृष्टिकोण और विनम्र जीवनशैली ने उन्हें पूरे समुदाय में गहरा सम्मान दिलाया.

सीएम विजयन ने बताया - जनता का डॉक्‍टर 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने डॉ. गोपाल को "जनता का डॉक्टर" बताया और कहा कि इतने मामूली शुल्क पर सेवा देने की उनकी तत्परता गरीब मरीजों के लिए "बड़ी राहत" का स्रोत थी.

डॉ. गोपाल को राज्य के सर्वश्रेष्ठ फैमिली डॉक्‍टर के लिए आईएमए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्‍हें मई 2024 में गिरते स्वास्थ्य के कारण अपना क्लिनिक बंद करना पड़ा था, जिसके कारण उनके मरीज बहुत ही दुखी हुए थे. रविवार को पय्यम्बलम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां समुदाय ने एक ऐसे व्यक्ति को विदाई दी जिसने यह साबित कर दिया कि चिकित्सा एक सेवा है, व्यवसाय नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com