बेरूत:
सीरियाई सैनिकों की दमिश्क के बाहरी इलाके में विद्रोही सैनिकों से झड़प हुई और उन्होंने विद्रोहियों को खदेड़ दिया। वहीं पश्चिमी देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति बशर अल असद से हिंसा तुरंत रोकने और सत्ता छोड़ने की मांग वाला संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव तैयार किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को बैठक करके पश्चिम और अरब राजनयिकों के समर्थन वाले मसौदे पर विचार-विमर्श किया, लेकिन असद के धुर समर्थक रूस ने संकेत दिए कि वह दमिश्क के खिलाफ किसी कार्रवाई पर वीटो शक्ति का उपयोग करेगा।
रूस के उप विदेश मंत्री गेनाडी गैतिलोव ने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिमी देशों के राजनयिकों द्वारा तैयार सीरिया संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव से किसी समझौते का रास्ता नहीं निकलेगा। उन्होंने लिखा कि इस प्रस्ताव से गृह युद्ध का रास्ता तैयार होगा। रूस पूरी तरह से असद के साथ खड़ा है। अक्टूबर में मास्को ने सुरक्षा परिषद के सीरिया की कार्रवाई की निंदा के पहले प्रयास पर वीटो अधिकार का उपयोग किया था।
रूस के उप विदेश मंत्री गेनाडी गैतिलोव ने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिमी देशों के राजनयिकों द्वारा तैयार सीरिया संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव से किसी समझौते का रास्ता नहीं निकलेगा। उन्होंने लिखा कि इस प्रस्ताव से गृह युद्ध का रास्ता तैयार होगा। रूस पूरी तरह से असद के साथ खड़ा है। अक्टूबर में मास्को ने सुरक्षा परिषद के सीरिया की कार्रवाई की निंदा के पहले प्रयास पर वीटो अधिकार का उपयोग किया था।