विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2013

सीरिया में हवाई हमले में 25 की मौत : एनजीओ

बेरूत:

उत्तर सीरिया के एलेप्पो में हेलीकॉप्टरों ने कथित तौर पर शनिवार को एक सब्जी बाजार और एक अस्पताल के नजदीक टीएनटी भरे बम गिराए, जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।

सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इसमें दो बच्चे, एक किशोर, एक महिला और एक मीडिया कार्यकर्ता शामिल है। समूह ने कहा, मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क 'सीरियन रिवोल्यूशन जनरल कमीशन' ने इस बमबारी को 'नरसंहार' करार दिया। उसने कहा, ‘इस हमले में एक भीड़भाड़ वाले बाजार को निशाना बनाया गया, जहां लोग सब्जियां और घरेलू सामान खरीद रहे थे। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और एक धराशायी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया संकट, सीरिया हिंसा, सीरिया में हवाई हमला, Syria Crisis, Syria Violence, Syria Air Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com