विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

सीरिया ने अमेरिकी हमले पर जवाब की चेतावनी दी

उप विदेश मंत्री फैसल अल-मुक्कड ने दमिश्क में संवाददाताओं को बताया, अगर अमेरिका सीरिया के खिलाफ ताजा हमला करता है तो हमें आश्चर्य नहीं होगा.

सीरिया ने अमेरिकी हमले पर जवाब की चेतावनी दी
प्रतीकात्मक फोटो
  • किसी तरह के नये हमले को लेकर चेतावनी दी
  • दमिश्क और इसके सहयोगी देशों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आएगी.
  • सावधानीपूर्वक संभावित प्रतिक्रियाओं के लिए भी तैयार रहना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दमिश्क: सीरिया सरकार ने युद्ध से तबाह देश पर वाशिंगटन द्वारा किसी तरह के नये हमले को लेकर चेतावनी दी और कहा कि इस पर दमिश्क और इसके सहयोगी देशों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आएगी.

उप विदेश मंत्री फैसल अल-मुक्कड ने दमिश्क में संवाददाताओं को बताया, अगर अमेरिका सीरिया के खिलाफ ताजा हमला करता है तो हमें आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा, लेकिन उन्हें सावधानीपूर्वक संभावित प्रतिक्रियाओं के लिए भी तैयार रहना चाहिए और सीरिया और इसके सहयोगियों की प्रतिक्रिया की जानकारी होनी चाहिए जो पहले आक्रमण के बाद की तरह का नहीं होगा. अमेरिका ने अप्रैल में सीरिया के खिलाफ पहली सीधी सैन्य कार्रवाई की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com