विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

सीरिया ने किया था रासायनिक हमला, आईएस ने मस्टर्ड गैस का इस्तेमाल किया : यूएन रिपोर्ट

सीरिया ने किया था रासायनिक हमला, आईएस ने मस्टर्ड गैस का इस्तेमाल किया : यूएन रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की एक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के बलों ने कम से कम दो रासायनिक हमले किए और इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने हथियार के तौर पर मस्टर्ड गैस का उपयोग किया.

विश्व निकाय के पैनल ने वर्ष 2014 और 2015 में किए गए तीन रासायनिक हमलों के साजिशकर्ताओं को पहचाना है, लेकिन अन्य छह मामलों के बारे में वह कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाया, जिनकी जांच वह पिछले साल से कर रहा है.

'ज्वाइंट इन्वेस्टिगेटिव मैकेनिज़्म' (जेआईएम) की इस रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई प्रशासन ने इदलिब प्रांत के दो गांवों पर रासायनिक हथियार गिराए थे. ये हथियार क्रमश: 21 मार्च, 2014 को तालमेनेज में और 16 मार्च, 2015 को सारमिन पर गिराए गए.

दोनों ही घटनाओं में सीरियाई वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मकानों पर एक उपकरण गिराया, जिसके बाद जहरीले पदार्थ का रिसाव हुआ. सारमिन मामले में यह जहरीला पदार्थ क्लोरीन से मिलता-जुलता था.

पैनल ने यह भी पाया कि इस्लामिक स्टेट ने 21 अगस्त, 2015 को उत्तरी अलेप्पो प्रांत के मारेआ शहर में 'सल्फर मस्टर्ड' का उपयोग किया था. पैनल के अनुसार, यह गुट एकमात्र ऐसा गुट है, जो इस तरह का हमला करने में सक्षम है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, यूएन रिपोर्ट, सीरिया, रासायनिक हथियार, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, United Nations, UN Report, Syria, Chemical Weapons, ISIS, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com