विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

तुर्की में संदिग्ध ISIS आतंकी ने खुद को उड़ाया, चार पुलिसवाले घायल : रिपोर्ट

तुर्की में संदिग्ध ISIS आतंकी ने खुद को उड़ाया, चार पुलिसवाले घायल : रिपोर्ट
अंकारा: सीरिया सीमा के पास दक्षिण पूर्वी तुर्की में इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आतंकी के खुद को उड़ा देने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात पुलिस के छापे के दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा डाला, जिसमें 4 पुलिस वाले घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - कड़ी सुरक्षा के बीच  तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन शुरु

स्थानीय दोगान समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने गाज़ियानतेप कस्बे की एक 10 मंजिला इमारत पर छापा मारा और तभी आतंकी ने अपने शरीर पर लगे विस्फोटक को सक्रिय कर दिया। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी, अंकारा में 10 अक्तूबर को एक शांति रैली में 102 लोगों की जान लेने वाले दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट की जांच के संबंध में की गई थी।

ताजा हमला ऐसे समय हुआ है जब विश्व नेता अंतालिया शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए हैं जहां पेरिस आतंकी हमलों के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ युद्ध चर्चा का बड़ा विषय होगा। शनिवार को इस सम्मेलन के स्थल के पास ही तुर्की सैनिकों ने ISIS के 4 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था। शुक्रवार को पेरिस में हुए हमले के बाद जी20 शिखर सम्मेलन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस्मालिक स्टेट ने पेरिस हमले की जिम्मेदारी ली है।

13 हज़ार सुरक्षा कर्मी तैनात

दुनिया के 20 शीर्ष अर्थव्यवस्था वाले देश के नेताओं का तुर्की के एंताल्या में जी20 के लिए जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे में सुरक्षा कर्मचारियों और निगरानी रखने के लिए हाय टेक सिस्टम को शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस जी20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हुए हैं।

करीब 13 हज़ार सुरक्षा कर्मियों ने सम्मेलन के स्थल को घेर रखा है। ड्रोन डिटेक्शन उपकरण, 350 मोबाइल कैमरा और चेहरा पहचानने वाले सिस्टम का भी यहां इस्तेमाल किया जा रहा है। दुनिया भर से करीब 13 हज़ार अधिकारी और 3 हज़ार पत्रकार इस सम्मेलन के 10वें संस्करण में भाग लेने क लिए पहुंचे हुए हैं।

सरकार संचालित अनातोलिया समाचार एजेंसी ने खबर दी कि इसके अतिरिक्त शनिवार को पुलिस ने अंकारा में आईएस के सात संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, जी-20 सम्मेलन, आतंकी हमला, Turkey, Isis, Islamic State, G-20, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com