
संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमारे यहां पड़ोसी देश से आतंकवाद
पाकिस्तान मारने वालों की पैरवी करता है
निराधार आरोप लगाना पाक की आदत
सुषमा स्वराज ने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद को दुनिया के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियां बताया. पाकिस्तान द्वारा बातचीत के ऑफर पर सुषमा ने कहा कि भारत हमेशा बातचीत से मुद्दों को सुलझाने का पैरोकार रहा है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा धोखा देता है. उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि बातचीत से जटिल से जटिल मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं, पाक के साथ वार्ताओं के दौर चले हैं, लेकिन हर बार पाकिस्तान की हरकतों के चलते बातचीत रुकी.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने भाषण के दौरान इंडोनेशिया में आए भूकंप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया भूकंप और सुनामी से प्रभावित हुआ है. मैं, भारत की तरफ से, आपदा के लिए इंडोनेशिया सरकार और लोगों के प्रति शोक व्यक्त करती हूं. इस आपदा का सामना करने के लिए मैं इंडोनेशिया को आश्वासन देती हूं. विदेश मंत्री ने अपने भाषण में आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, जन धन खाते, मातृत्व योजना का भी जिक्र किया.
सुषमा स्वराज ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की बुनियाद है परिवार. और परिवार प्यार से चलता है, व्यापार से नहीं. परिवार मोह से चलता है, लोभ से नहीं. परिवार संवेदना से चलता है, ईर्ष्या से नहीं. परिवार सुलह से चलता है, कलह से नहीं, इसीलिए हमें संयुक्त राष्ट्र को परिवार के सिद्धांत पर चलाना होगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को स्वीकार करना होगा कि इसे मौलिक सुधार की जरूरत है. सुधार कॉस्मेटिक नहीं हो सकता है. सुधार आज शुरू होना चाहिए, क्योंकि कल बहुत देर हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं