म्रिस्र के नवनियुक्त उप-राष्ट्रपति उमर सुलेमान ने कहा कि वह तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक लोग प्रदर्शन बंद कर अपने घरों को नहीं लौटेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मिस्र:
म्रिस्र के नवनियुक्त उप-राष्ट्रपति उमर सुलेमान ने बुधवार को कहा कि वह विपक्ष के साथ तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक लोग प्रदर्शन बंद कर अपने घरों को नहीं लौटेंगे। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक सुलेमान ने कहा, "राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने विपक्ष के साथ बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है लेकिन यह तब तक संभव नहीं हो सकेगा जब तक प्रदर्शन बंद नहीं होता। बातचीत के लिए उपयुक्त स्थितियां तभी बनेंगी जब मिस्र के हालात सामान्य होंगे।" सुलेमान का यह बयान उस समय आया है जब तहरीर स्क्ेवयर में जुटे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और मुबारक समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुलेमान, इजिप्ट, प्रदर्शन, मिस्र