विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2013

अफगानिस्तान के शहरों में आत्मघाती हमलावरों का कहर, काबुल में हमला नाकाम

काबुल: तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने एक हमले में अफगान सुरक्षा बलों के तीन सदस्यों को मार डाला लेकिन काबुल के कूटनीतिक एन्क्लेव में तीसरा हमला पुलिस ने हमलावर को गोली मार कर नाकाम कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि काबुल में हमलावर आत्मघाती जैकेट पहने हुए था और उसकी गाड़ी में विस्फोटक लदा था। जब उसने वजीर अकबर खान के कूटनीतिक एन्क्लेव में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उस पर गोली चला दी।

रविवार को हुए पहले हमले में आत्मघाती हमलावर ने काबुल से 150 किमी दूर पूर्व में जलालाबाद शहर में एक जासूसी एजेंसी के कार्यालय में विस्फोट से लदी कार घुसा दी।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा ही आत्मघाती हमला राजधानी से करीब 70 किमी दूर पुली आलम में पुलिस के एक कार्यालय पर किया गया।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली लेकिन काबुल में नाकाम किए गए हमले में उग्रवादी गुट का हाथ होने से इनकार किया।

पूर्व में अधिकारियों ने कहा था कि काबुल में दो आत्मघाती हमलावर मारे गए। लेकिन शहर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालंगी ने कहा कि केवल एक हमलावर ही था। उन्होंने दूसरे हमलावर के भाग जाने की खबर को गलत बताया।

सालंगी ने कहा ‘हमारे पास इसकी खुफिया सूचना थी। हमलावर गोली लगने से मारा गया और उसकी कार का विस्फोटक निष्क्रिय कर दिया गया।’ एएफपी के एक छायाकार ने सड़क के किनारे गोलियों के निशान वाली कार के पास खून से लथपथ पड़े एक व्यक्ति को देखा। उसके सिर पर गोली लगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, आतंकी हमला, Afghanistan, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com