जलालाबाद:
जलालाबाद में एक प्रमुख राजनेता के घर पर जुटे कबायली नेताओं को निशाना बनाकर रविवार को किए गए आत्मघाती हमले में 14 लोग मारे गए। एक सप्ताह से भी कम समय में पूर्वी अफगान शहर में यह दूसरा भीषण हमला है।
तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए चार देशों के बीच होने वाली दूसरे दौर की वार्ता की पूर्व संध्या पर किए गए इस हमले में 13 लोग घायल भी हुए हैं। तालिबान ने इसमें अपना हाथ होने से इंकार किया है।
औबेदुल्लाह शिनवारी के घर पर आयोजित कबायली नेताआें की बैठक के दौरान यह हमला किया गया। इस हमले में उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है।
तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए चार देशों के बीच होने वाली दूसरे दौर की वार्ता की पूर्व संध्या पर किए गए इस हमले में 13 लोग घायल भी हुए हैं। तालिबान ने इसमें अपना हाथ होने से इंकार किया है।
औबेदुल्लाह शिनवारी के घर पर आयोजित कबायली नेताआें की बैठक के दौरान यह हमला किया गया। इस हमले में उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं